Joharlive Team

रांची। राजधानी के तुपुदाना और खूंटी के हुंटार इलाके में लेवी के उद्देश्य से पोस्टरबाजी और गोलीबारी मामले में पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में सुनील नायक, बिट्टू पाहन, राजकुमार महतो और नारायण पूर्ति शामिल है। चारों नक्सलियों को पुलिस ने डीएवी स्कूल, खूंटी के पीछे पतरा से पकड़ा गया है। उक्त जानकारी खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पीएलएफआई संगठन का विस्तार और लेवी के लिए पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों ने पोस्टरबाजी और हवाई फायरिंग किया था। गिरफ्तार नक्सलियों में सुनील नायक और बिट्टू पाहन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। सुनील के खिलाफ खूंटी थाना में 1, जबकि, बिट्टू के खिलाफ खूंटी थाना में 2 मामला दर्ज है। इनलोगों के पास से पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा, पीएलएफआई का 43 पीस पर्चा, 5 पीस मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

क्या है मामला
पीएलएफआई नक्सली संगठन ने तुपुदाना और खूंटी के सीमावर्ती इलाके में पोस्टरबाजी कर खदान-क्रशर मालिक को धमकी दिया था। संगठन ने पोस्टर बाजी कर खदान मालिक और क्रशर मालिक को धमकी दिया था। जिसमें लिखा था कि खदान और क्रशर मालिकों को आदेश दिया गया है कि बिना संगठन के आदेश कोई भी काम शुरू नहीं होगा। संगठन के बिना आदेश काम शुरू हुआ तो अंजाम बुरा होगा। पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर विशाल जी का नाम है। सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मो तारिक समेत पुलिस फ़ोर्स और खूंटी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों जगहों से पोस्टर को जप्त कर लिया कर लिया है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों के सूचना पर रांची और खूंटी पुलिस मौके पर पहुंची है।

क्या लिखा था पोस्टर में
खदान मालिकों एवं मुंशियों आप लोगों को सूचित किया जाता है कि आप लोग संगठन से अनुमति बिना काम चला रहे हैं। आप लोगों से आग्रह है कि जल्द से संगठन से संपर्क करें। जब तक आप लोग संगठन से संपर्क नहीं करेंगे। सारा खदान का काम बंद रहेगा। नहीं बंद होने पर संगठन फौजी फरमान जारी किया जाएगा।
नोट :- पुलिस दलाली करने पर संगठन सजा-ए-मौत देगी।
पूर्वी छोटानागपुर सब जोनल कमांडर
विशाल जी

लाल सलाम

Share.
Exit mobile version