नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले में चार और आरोपियों को देवघर से गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद इनसे पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में EoU जांच कर रही है, उसी ने इन चारों को गिरफ्तार किया है. इन चारों आरोपियों पर साइबर धोखाधड़ी के मामले दर्ज किये गए हैं. इन चारों की गिरफ्तारी से इस मामले की कई परतें और खुल सकती हैं.
इधर, NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में लातूर पुलिस ने फरार आरोपी शिक्षक संजय जाधव को भी गिरफ्तार कर लिया है. संजय जाधव को कल देर शाम टांडा से पकड़ा गया और फिर गिरफ्तार किया गया. जाधव को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके पहले लातूर पुलिस ने जलील उमरखा पठान को कोर्ट में पेश किया था.
जहां कोर्ट ने उसे 2 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. मामले में कुल 4 आरोपी हैं जिनमें इरन्ना और गंगाधर की अब भी तलाश जारी है. वहीं, पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों की नियमित जमानत अर्जी पर आज 25 जून को सुनवाई होगी.