साहिबगंज : बरहेट थाना क्षेत्र से पुलिस ने आदिवासी कोबरा मिलिट्री ऑफ असम के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 14 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहेट के भैरोढ़ाब में असम के कुछ लोग हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हुए हैं. सूचना मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पेशेवर तरीक़े से असम, कोकराझार के बाला गांव थाना क्षेत्र के अलटू गांव, कुसा टोला निवासी सोचिल हेंब्रम (18), थाना सलाकाठी क्षेत्र अंतर्गत हवला डोल, लाउरी पाड़ा निवासी माइकेल मरांडी (22), कोकराझार सदर थाना क्षेत्र के बिसमुरी, जोयपुर निवासी सुनिराम मुर्मू (25) व सिलपंगुड़ी थाना क्षेत्र के पट गांव निवासी बदल हांसदा (24) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो जिंदा बम, दो खुखरी, 1 डेटोनेटर, 2 चाकू, एक वाकी टॉकी, चार्जर, एनडीएएफ स्टाम्प, स्टाम्प पैड, स्टेपलर, एक कीपैड फोन, एक स्मार्ट फोन, दो सिम कार्ड, लालू भगत से 25 लाख की रंगदारी मांगने के लिए नेशनल आदिवासी डेमोक्रेटिक एनडीएएफ के लेटर पैड पर लिखा पत्र, एक खाली लेटर पेड व लिफाफा बरामद किया है.
इस छापामारी में इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, सअनि मो जमील, आरक्षी शिवकुमार, दिनेश कुमार, राजीव रंजन, राजकुमार यादव, होमगार्ड मदन मुर्मू शामिल थे. मामले में बरहेट थाना कांड संख्या 120/23 दर्ज कर पुलिस अनुसन्धान कर रही है.
बरहेट थाना क्षेत्र से पकड़े गए आदिवासी कोबरा मिलिट्री ऑफ असम के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग इस क्षेत्र में अपने संगठन का विस्तार करने में लगे थे. इसके लिए पैसे के इंतजाम के लिए भाजपा नेत्री रेणुका मुर्मू के पति और पेट्रोल पंप व्यवसाई लालू भगत से 25 लाख रुपए की मांग की गई. यह भी धमकी दी गई की यदि पैसा नहीं देते है और पुलिस को सूचना दी तो घर सहित पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे. यह धमकी एनडीएएफ के लेटर पैड पर दी गई. जो पुलिस के हाथ लग गई.
इसे भी पढ़ें: इजरायल-हमास युद्ध के बीच यूएस प्रेसिडेंट ने नेतन्याहू को दी यह बड़ी सलाह, जानें हमास पर कब्जे को लेकर क्या कहा
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.