रांची : खलारी स्थित सीसीएल एनके एरिया के विश्व बैंक समर्थित केडीएच परियोजना में काम रहे चार मजदूरों के साथ मारपीट की गई है. घटना में सभी घायलों को इलाज के लिए डकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर मजदूरों का कहना है कि ग्रामीणों ने काम बंद करने को कहा था. साथ ही ये भी कहा कि अगर उन्होंने काम बंद नहीं किया तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.शनिवार (25 मई) की रात करीब 12 बजे कोयला खदान में स्थानीय कॉलोनी के लोगों ने मिलकर कोयला मजदूरों पर हमला कर दिया. कोयला खदान में हुए हमले में घायल मजदूरों ने बताया कि जामुनदोहर कॉलोनी के रहनेवाले करीब 10 लोगों ने मिलकर हमला किया.
जामुनदोहर बस्ती को खाली कराकर खनन की तैयारी
गौरतलब है कि जामुनदोहर कॉलोनी को खाली कराने के बाद यहां कोयला खनन की तैयारी चल रही है. कॉलोनी के कुछ लोग इस खदान का विरोध कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रबंधन का समर्थन कर रहे हैं. इस बात को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
प्रबंधन ने पुलिस से बात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
प्रबंधन ने घटना को काफी गंभीरता से लिया है. प्रबंधन के अधिकारियों ने पुलिस से बात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हम हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उन्हें आरोपी बनाया जा सके. घटना के विरोध में मजदूर संगठन के लोगों ने रात से ही पूरे प्रोजेक्ट का काम बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: PM Kisan Yojana : जल्द जारी होगी 17वीं किस्त, किसी भी समस्या से जुड़े समाधान को पाने के लिए यहां करें कॉल