रांची : झारखंड कैडर के 4 आईपीएस अधिकारी अब सीबीआई में शामिल होंगे। जिन चार आईपीएस अधिकारी सीबीआई में जाएंगे उनमें 2002 बैच के साकेत कुमार सिंह, 2005 बैच के कुलदीप द्विवेदी, 2015 बैच के आर. रामकुमार और 2016 बैच के आईपीएस सौरभ शामिल हैं।
बता दें, इन आईपीएस में साकेत कुमार सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ के आईजी हैं। वहीं 2005 बैच के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी बतौर डीआईजी आईटीबीपी, दिल्ली में तैनात हैं। वहीं आर रामकुमार लोहरदगा और सौरभ सिमडेगा के एसपी पद पर कार्यरत हैं।