रांची : राजधानी रांची समेत राज्य भर में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर विभाग रेस है। एक तरफ जहां सरकारी हास्पिटलों की व्यवस्था को दुरुस्त की जा रही है। वहीं, नए हेल्थ सेंटर का भी निर्माण कराया जा रहा है। ताकि मरीजों को बीमारी का इलाज कराने के लिए दूसरे जिलों की दौड़ न लगानी पड़े। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने चार हेल्थ सब सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। वहीं, इसके लिए 2 करोड़ 22 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। इतना ही नहीं, भवन के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
6 महीने में निर्माण करना होगा पूरा
भवन के निर्माण को लेकर जिला परिषद की इंजीनियरिंग शाखा की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर फाइनल होने के बाद 6 महीने में भवन निर्माण का कार्य पूरा करना होगा। इसके साथ ही भवन में इलाज की सारी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इक्विपमेंट्स से लेकर दवाएं भी मरीजों को उसी सेंटर में मिलेंगी।
कहां-कहां बनेगा सेंटर
जसपुर, अनगड़ा
जीदू, कांके
आराडीह, बुंडू
हजाम, सिल्ली