जामताड़ा : जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत बांकूडीह और मोहलीडीह गांव में साइबर अपराध को अंजाम देते 4  साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुरुवार को साइबर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस बाबत जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के बारे में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी मजरूल हौदा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सहित अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई थी, जिसके द्वारा इस छापामारी को अंजाम दिया गया. बताया कि बांकुडीह से गुलजार अंसारी, सफाउल अंसारी और तजाउल अंसारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य साइबर अपराधी राजकुमार दास को ग्राम मोहलीडीह से पकड़ा गया. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 20 फर्जी सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड,  तीन पासबुक, 7 चेक बुक और एक पैन कार्ड बरामद कर जब्त किया है.

एसपी ने बताया कि इंटर माइल्स एप से फोनपे में ₹1000 का कैशबैक का मैसेज भेज कर ग्राहक को एक्सेप्ट करने के लिए बोलते हैं और जैसे ही ग्राहक एक्सेप्ट करता है तो यह लोग इंटर माइल्स एप में पैसा भेजते हैं, जिससे ऑनलाइन सामान की खरीदारी होती है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने के बात कह कर या बैंक अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करना इनका पेसा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त गुलजार अंसारी और सफाउल अंसारी इससे पूर्व भी साइबर अपराध मामले में जेल जा चुके हैं. वर्ष 2022 में इनके खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इस छापामारी दल में सुदामा शाह, आरक्षी अभय कुमार मिश्रा, विष्णु माझी, सुनील हसदा, सतीश मुर्मू, चंदन कुमार मिश्रा, सागर दास एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल किए गए थे.

इसे भी पढ़ें: 23 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर ने की निर्बाध सदन चलाने की अपील

 

Share.
Exit mobile version