जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक के पास बाइक सवार अपराधियों ने झामुमो नेता अजय साह उर्फ टिंकू की शुक्रवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। सोनारी सी रोड में बाइक सवार अपराधियों में घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार 4 अपराधी ने गोली मारी है।
सूचना मिलने के बाद डीएसपी कमल किशोर, थाना प्रभारी समेत पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। इधर, डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि पुलिस की अनुसंधान जारी है। अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है।बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जानकारी के अनुआर सोनारी थाना क्षेत्र के खुटाडीह मस्जिद के पीछे रहने वाला टिंकू आज सुबह अपनी कार से दूध लाने के लिए गया था। वह दूध लेकर लौट रहा था कि उसी समय सोनारी सी रोड में बाइक सवार चार बदमाशों ने उसकी कार को रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
घटना में उसके सिर में तीन गोली और कमर में दो गोली लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए। हालांकि, उनका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।