रांची : मैकलुस्कीगंज-बालूमाथ की सड़कों पर बाइक सवार युवकों की चेकिंग हुई तो कई चौकानें वाले खुलासा हुआ है. दरअसल, पकड़े गए युवक अंतरजिला गिरोह का संचालन करते है. गिरोह का काम डकैती व लूट करना है. गिरफ्तार अपराधियें में भीम कुमार रवि, राकेश साव, राहुल लोहरा और छोटू लोहरा शामिल है. गिरफ्तार सभी अपराधी लातेहार जिला के चंदवा और हेरहंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी पीयुष पांडेय ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि यह गिरोह रांची के अलावा चतरा, लातेहार और हजारीबाग जिला में घटना को अंजाम देता है. इनलोगों के पास से पुलिस ने दो सेट कैमोफ्लाइज वर्दी, मोबाइल और एयरगन बरामद किया है. छापेमारी टीम में खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी, खलारी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.

पुलिस की वदी पहन देता था घटना को अंजाम

ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरोह का सदस्य घटना को अंजाम देने से पूर्व पुलिस का वर्दी पहन ग्रामीणों को टारगेट करता था. इनलोगों के खिलाफ अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. जिसमें मैकलुस्कीगंज, लावालौंग, बालूमाथ, पतरातु और हेरहंज थाना शामिल है.

Share.
Exit mobile version