बिहार। उत्तर भारत के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। यह घटना परेशान कर देने वाली है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य के मुताबिक़ चारों बच्चों में निमोनिया के लक्षण थे। उन्हें साँस में लेने में भी तकलीफ़ थी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। 4 बच्चों में से एक बच्चा कोरोना पॉज़िटिव,बाक़ी तीन नेगेटिव थे ।
इधर, जनाधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने इसे कोरोना की तीसरी लहर बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है :
“CM साहब करबद्ध निवेदन है बिहार के बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर के कहर से बचा लीजिए। ये नौनिहाल आपके खस्ताहाल अस्पतालों को झेल नहीं पाएंगे। अविलंब हस्तक्षेप कीजिए।अन्यथा, मां-बाप के आंखों के तारे टूटेंगे। मां की गोद सूनी होगी तो मर्माहत ममता के क्रोध से सारे तख्त-ओ-ताज बिखर जाएंगे।”