साहिबगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना राजमहल के राधानगर थाना इलाके में हुई है. बताता जा रहा है कि अचानक बारिश आने के बाद बच्चे एक पेड़ के नीच खड़े हो गए थे. इसी दौरान बिजली गिरी, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई. घटना राजमहल के राधानगर थाना इलाके में हुई है. अचानक मौसम खराब होने लगा, तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. तेज हवा के कारण पेड़ के बच्चे आम चुनने लगे और बारिश से बचने के लिए पेड़ का ही सहारा लिया था. लेकिन अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और ठनका उसी पेड़ पर गिरा जिसके नीचे बच्चे आम चुनने के लिए खड़े थे. इस वज्रपात से चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी है.