सिमडेगा : नशे के कारोबार पर नकेल लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घेराबंदी कर बिहार की रहने वाली दो महिलाओं समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ठेठईटांगर थाना पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में यह सफलता मिली है। पुलिस इस धंधे में शामिल दूसरे और लोगों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एक स्कॉर्पियो तेज गति से आते हुए दिखी। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। पुलिस की टीम ने वाहन का पीछा किया।बसंत क्रेशर मशीन के पास कच्ची सड़क पर गाड़ी को घर लिया गया। गाड़ी पर यूपी का नंबर लगा हुआ था। जांच में वाहन से 44 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नशे का यह सामान ओड़िशा से बिहार ले जाया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान स्कॉर्पियो से राजेश यादव उम्र 37 वर्ष, भूलन यादव उम्र 26 वर्ष, कमरुन खातून उम्र 36 वर्ष, तथा फुल कुमारी देवी उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी लोगों ने पुलिस को बताया है कि यह बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेज दिया है। पुलिस की माने तो अलग-अलग राज्यों की सीमा पर लगे चेक पोस्ट को भ्रम में रखने के लिए नशा माफिया अब तस्करी के वाहन में महिलाओं को बैठाकर कारोबार कर रहे हैं। गाड़ी में महिलाओं के बैठे होने के कारण पुलिस इन वाहनों की सामान्य तौर पर बहुत कड़ाई से जांच नहीं करती। इसका फायदा माफियाओं को मिल रहा है