रांची : जिले के मांडर थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों युवक छात्रा को पहले से ही जानते थें. नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर यह कार्रवाई की गई. मेडिकल जांच में भी नाबालिग के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्रा शादी समारोह से वापस लौटने रही थी. इसी दौरान गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. साथ ही ग्रामीण भी पुलिस पर लगातार दबाव बना रहे थे कि गैंगरेप के आरोपियों को बख्शा नहीं जाए. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और छापामारी करते हुए गैंगरेप में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
नाबालिग छात्रा की प्राथमिक उपचार के बाद कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराया जा रहे हैं ताकि आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके. पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गिया.