पटना। बिहार के सीमांचल इलाके के कुछ जिलों में आज (बुधवार) सुबह करीब साढ़े पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह जिले पूर्णिया, अररिया और भागलपुर आदि हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। कहीं से भी किसी तरह के नुकसान होने की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रानीगंज और बनमनखी के बीच भूकंप का केंद्र रहा। भूकंप के झटके नेपाल में भी महसूस किए गए।