Joharlive Desk
नयी दिल्ली। विदेशों में फँसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत पहले चार दिन में 3,908 लोग देश लौट चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 07 मई से 10 मई तक सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस की 23 उड़ानों से कुल 3,908 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। सरकार की योजना आरंभ में 12 देशों से 64 उड़ानों के परिचालन की है जिनमें 14,800 लोगों को वापस लाया जाना है।
इसके अलावा विदेश से भारतीयों को वापस लाने के लिए जाते समय लॉकडाउन के कारण यहाँ फँसे लोगों को भी उनके संबंधित देश पहुँचाया गया है। अब तक 25 ऐसी उड़ानों में कुल 833 ऐसे लोग विदेश गये हैं जो या तो उन देशों के नागरिक हैं या उनके पास वहाँ का लंबी अवधि का वीजा है।