• ग्रामीणों ने कहा- अदाणी फॉउंडेशन की कोशिश से आंखों में लौटी रौशनी, देखने की समस्या हुई दूर

बड़कागांव (हजारीबाग)। गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने पिछले 17 जून को हरली स्थित पंचायत भवन में दस मुफ्त नेत्र जांच शिविर की शुरुआत की थी, जिसके तहत पहले शिविर में पुरुष और महिलाओं समेत 39 मरीजों को देखने में समस्या हो रही थी। हजारीबाग के नेत्र चिकित्सक परिमल पीयूष ने इनके आंखों की जांच की और उचित पॉवर का चश्मा लगाने की सलाह दी थी, जिसके बाद आज मंगलवार को अदाणी फॉउंडेशन की ओर से पंचायत भवन में सभी मरीजों को चश्मा प्रदान किया। निःशुल्क चश्मा पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने कहा कि अदाणी फॉउंडेशन की कोशिश से उन्हें नयी दृष्टि मिली है। अब नजदीक के साथ-साथ दूर भी स्पष्ट नजर आने लगा है।

“खर्च और समय दोनों की हुई बचत”

इस अवसर पर लाभान्वित ग्रामीण केवल महतो, ओमप्रकाश कुमार, रामदेशी महतो और तारा देवी समेत अन्य ने कहा कि इससे पहले उन्हें अपने आखों की जांच के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था। वहां जाकर डॉक्टर के यहां शुल्क देकर नंबर लगवाना पड़ता था। इसके बाद दुबारा चश्मा लाने के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था। इन सभी प्रक्रिया में पैसे खर्च होने के साथ-साथ समय भी लगता था। अब अदाणी फॉउंडेशन के सहयोग से घर बैठे ही डॉक्टर से जांच हो गयी और चश्मा भी घर आ गया।

अदाणी फॉउंडेशन लगाएगा दस निःशुल्क शिविर

आने वाले महीनों में अदाणी फॉउंडेशन की ओर से विभिन्न गावों में कुल दस मुफ्त नेत्र शिविर लगाए जाएंगे और डॉक्टर की सलाह पर मरीजों को आवश्यक दवाईयां और चश्मा निशुल्क प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में खनन परियोजना प्रमुख धर्मेंद्र दुबे, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, सेवानिवृत डीएसपी सूर्यकुमार सिंह और सीएसआर प्रबंधक मोहित गुप्ता, शरद मिश्रा आदि मौजूद थे।

लगातार जारी है सामाजिक दायित्वों का निर्वहन

अदाणी फॉउंडेशन की ओर से बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गावों में लगातार सामाजिक दायित्वों का निर्वहन जारी है। फॉउंडेशन ने हाल ही में 70 टीबी के नए मरीजों को गोद लिया है। इससे पहले गोद लिए गए 60 टीबी मरीजों में अधिकतर स्वस्थ हो चुके हैं। फॉउंडेशन की ओर से गावों में निःशुल्क हेल्थ कैम्प लगाए जा रहे हैं, जहां लोगों को दवाइयां और उचित परामर्श दिया जाता है। हरली हाइ स्कूल में बच्चों के लिए विज्ञान विषय के स्पेशल टीचर नियुक्त किए गए हैं। आने वाले दिनों में अदाणी फॉउंडेशन की ओर सीएसआर के तहत और भी कई कार्य किए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों का जीवन और सुगम होगा।

Share.
Exit mobile version