Joharlive Team

रांची : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा राज्य के 38 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक तथा वीरता के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया जाना है। इनमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटिया थाना क्षेत्र के लतार कुंदरीझोर में 3 साल पहले आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान सैकड़ों की भीड़ के बीच 25 लाख के इनामी कुख्यात संदीप सोरेन उर्फ मोतीलाल सोरेन को गिरफ्तार करने वाले तत्कालीन चाईबासा एसपी अनीश गुप्ता को वीरता पदक मिलेगा। अनीश गुप्ता वर्तमान में जैप वन के कमांडेंट हैं। वीरता पदक पाने वालों में उनके अलावा जैप वन का एक जवान राजू सोए भी शामिल हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड पुलिस के कुल 38 पदाधिकारियों कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में पदक मिलेगा।
वहीं, विशिष्ठ सेवा के लिए धनबाद जिला बल के नंद किशोर सिंह को पदक मिलेगा। जबकि, जिन 35 पुलिसकर्मियों का नाम सराहनीय सेवा के लिए पदक पाने वालों में शामिल है उनमें पुनि राजेश प्रकाश सिन्हा, अनि जयप्रकाश सिंह, अनि मुक्तिमान थापा, अनि मानसिद्ध हेरेंज, सअनि लक्ष्मण कुमार सिंह, सअनि मो इश्तेयाक अहमद, हवलदार कैलाश कुमार श्रेष्ठ, हवलदार शिवपूजन प्रसाद, हवलदार चंद्रभानु सिंह, हवलदार भरत गुरूंग, हवलदार निश्तार सुंडी, हवलदार हेम्ब्रम साईबु बाड़ा, डीएसपी सुधीर कुमार, सअनि देवेंद्र कुमार सिंह, हवलदार प्रफुल्ल किड़ो, हवलदार भानू प्रताप, परमेश्वर प्रसाद, रनबीर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार भगत, शंकर नाथ, श्यामल कुमार मंडल, रतन लाल लायेक, चितरंजन प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार रंजन, जमाल अहमद, जेरोम बाखला, प्रेम कुमार, दिनेश प्रसाद, इफ्तेखार खां, निरंजन भगत, रामेश्वर सिंह यादव, इरकन कुजूर, पुष्पा टोप्पो, सुनील कुमार और मो अमजद खां के नाम शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version