हजारीबाग: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र, हजारीबाग के ‘रानी झांसी परेड ग्राउंड’ में 15 अक्टूबर 2024 को 373 नव आरक्षकों ने बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर दीक्षांत परेड में भाग लिया. ये नव आरक्षक 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद राष्ट्र सेवा के लिए तैयार हुए हैं. इन नव आरक्षकों में दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक सहित देश के विभिन्न हिस्सों के जवान शामिल हैं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री कमलजीत सिंह बनियाल, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केंद्र एवं प्रशिक्षण केंद्र और विद्यालय, बीएसएफ, हजारीबाग ने परेड की सलामी ली. दीक्षांत परेड में नव आरक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष संविधान की शपथ ली और देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए खुद को समर्पित करने का प्रण लिया. नव आरक्षकों द्वारा प्रस्तुत शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट ने दर्शकों को प्रभावित किया. समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस और विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षकों को सम्मानित किया. अपने संबोधन में उन्होंने नव आरक्षकों को बधाई दी और उनके माता-पिता को राष्ट्र सेवा में योगदान देने के लिए सराहा. समारोह के बाद बीएसएफ बैंड की धुन, सामूहिक योग, वेपन हैंडलिंग, केरल के मार्शल आर्ट ‘कलारीपट्टु’, और केंद्रीय विद्यालय मेरु के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.

 

Share.
Exit mobile version