रांची झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 3704 नये मामले मिले हैं. इसमें सबसे अधिक रांची में 1309 मामले मिले थे. वहीं, 435 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 14,255 पहुंच गया है. झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को 1309 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5819 पहुंच गयी है. हालांकि, गुरुवार को 118 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 3704 नये मामले मिले हैं. वहीं, सबसे अधिक रांची में 1309, पूर्वी सिंहभूम में 722, बोकारो में 229, देवघर में 172, धनबाद में 166, सिमेडगा मे 132, हजारीबाग में 120, पश्चिमी सिंहभूम में 103, चतरा में 44, दुमका में 47, गढ़वा में 58, गिरिडीह में 18, गोड्डा मे 29, जामताड़ा में 19, खूंटी में 77, कोडरमा में 84, लातेहार में 47, लोहरदगा में 40, पाकुड़ में 6, पलामू में 60, रामगढ़ में 128, साहिबगंज में 5 और सरायकेला में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.