रांची : गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में झारखंड ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. पुरुषों के एकल मुकाबले में बोकारो के तीरंदाज गोल्डी मिश्रा ने अपने नाम की ही तरह गोल्ड पर निशाना लगाने में सफलता हासिल की है. इससे पहले लॉन बॉल के महिला फोर इवेंट में टीम ने पहला स्वर्ण जीता था. बोकारो के चंदनक्यारी के रहने वाले गोल्डी मिश्रा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीरंदाजी में वह नेशनल चैंपियनशिप रह चुके हैं.
गोल्डी मिश्रा का मुकाबला पंजाब के आजाद वीर सिंह के साथ हुआ था. उनके इस उपलब्धि से झारखंड के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. दूसरी तरफ रेलवे में कार्यरत सपना कुमारी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता है. आर्चरी में इस शानदार उपलब्धि के लिए आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खुशी व्यक्त की है. 36वें नेशनल गेम में झारखंड की महिला हॉकी टीम से भी काफी उम्मीदें हैं . इस टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 4-2 से हराकर मेडल की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा दिया है.