असम : असम में बाढ़ से अबतक 36 लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए है. गुरुवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार कोपिली, बराक और कुशियारा सहित कई प्रमुख नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं.
अधिकारियों ने कहा, “19 जिलों – बाजाली, बक्सा, बारपेटा, बिस्वनाथ, कछार, दरंग, गोलपारा, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, करीमगंज, कोकराझार, लखीमपुर, नागांव, नलबाड़ी, सोनितपुर, दक्षिण सलमारा, तामुलपुर और उदलगुरी में चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं.” पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ आ गई है.
असम के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और अगले कुछ दिनों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है. अधिकारी ने बताया कि बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित करीमगंज रहा, जहाँ 2.5 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए, उसके बाद दरांग और तामुलपुर का स्थान रहा.
बाढ़, भूस्खलन और तूफ़ान में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 36
100 से ज़्यादा राहत शिविर खोले गए हैं, जहां 14,000 से ज़्यादा प्रभावित लोगों ने शरण ली है. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित जिलों में बाढ़ के पानी से कई तटबंध, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.