JoharLive Desk
बीजिंग : पूर्वी चीन में रविवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से दी गई खबर में बताया गया है कि बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत काफी भयानक थी। हादसे में 36 लोग घायल हैं।
एजेंसी ने यह भी बताया कि हादसे के वक्त बस में 69 लोग सवार थे। हादसा पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत में शनिवार सुबह हुआ। एक यात्री बस ट्रक से जा टकराई। प्राथमिक जांच के आधार पर हादसे का कारण के बस के पहिए का पंक्चर होना बताया गया है।
बता दें कि चीन में यातायात से जुड़े नियमों का पालन नहीं होने की वजह से अक्सर दर्दनाक हादसे होते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन में अकेले साल 2015 में 58 हजार लोग ऐसे ही सड़क हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं। इनमें से नब्बे फीसदी में यातायात नियमों का पालन नहीं होने को हादसे की वजह बताया गया है।