रांची: सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया व इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग का आयोजन बिशप स्कूल बहु बाजार की मेजबानी में स्कूल के सभागार में किया गया. जिसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों और क्लबों से लगभग 380 खिलाड़ी शामिल हुए. कराटे ग्रेडिंग को दो चरणों में संपन्न किया गया. जिसमें 351 खिलाड़ी सफल घोषित किए गए. शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों को सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि व इमा के तकनिकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते व काता का प्रशिक्षण दिया. शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खिलाड़ियों के तकनीक को एडवांस करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. आगामी माह राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जा रहा है, जिसमें सभी खिलाड़ी भाग लेंगे.
शिविर के दौरान उत्कृष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चेरिल जीबी हेंब्रम, आदित्य राज, सुनिधि एंजेल एक्वा, मारिया लवलीन खेस, अन्वी तिवारी एवं परी कुमारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, उमाशंकर महतो, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तरफदार अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद थे.