जामताड़ा: जामताड़ा जिले में आज प्रजातंत्र के महापर्व के तहत मतदान प्रक्रिया का आरंभ बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ हुआ. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जहां महिलाएं और पुरुष दोनों ही जोश से कतारबद्ध नजर आए. खासतौर पर, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मतदान के पहले, कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने सुबह से ही जिला नियंत्रण कक्ष से चुनाव की स्थिति पर नजर रखी.

जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ. सुबह 11:00 बजे तक जामताड़ा और नाला विधानसभा क्षेत्रों में वोट प्रतिशत 35 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका था. इससे यह साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा हो सकता है. शहर के मतदान केंद्र संख्या 248 पर खुशी तिवारी ने अपना पहला वोट डाला, जो न केवल उसकी जिंदगी का पहला वोट था, बल्कि यह पूरी प्रक्रिया को उसके लिए खास बना गया. खुशी ने इस अनुभव को बेहद रोमांचक बताया और कहा, “यह वाकई में महापर्व है, जिसमें उत्साह भी है, उमंग भी है और समाज के हित की चिंता भी.” इस दौरान जिला मुख्यालय के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जो यह दर्शाती हैं कि लोग इस बार मतदान के प्रति जागरूक और उत्साहित हैं.

 

Share.
Exit mobile version