Joharlive Desk
नयी दिल्ली । देश में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब तक इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 पर पहुंच गयी है।
इनमें से दो मामले जम्मू-कश्मीर और एक मामला तमिलनाडु का है।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 102078 मामलों की पुष्टि हुई है और 3511 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के एक सांसद की इस संक्रमण से मौत हो गयी है। सिंगापुर में 13 नये मामले सामने आये हैं। चीन में संक्रमितों की संख्या 80651 हो गयी और इससे अाज 28 लोगों की मौत हो गयी। मलेशिया में अब तक 93 मामले सामने आये हैं। संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और कतर में भी कोराेना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। ईरान में 4747 लोग इससे प्रभावित हैं और 145 लोगों की मौत हुई है। इटली में 4636 लोग प्रभावित हैं और 197 लोगों की मौत हुई है।