रांची : चर्च ऑफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) रांची के 33 युवक-युवतियों को हॉली कन्फर्मेशन (पवित्र ढृढीकरण) संस्कार के साथ येसु मसीह को अंगीकार कर विधिवत मसीही विश्वास में ढृढ होने का संकल्प दिलायी गयी. यह कार्यक्रम पवित्र प्रभुभोज के साथ संतपॉल कैथेड्रल बहु बाजार में सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मौके पर मुख्य अनुष्ठक उपदेशक सीएनआई छोटानागपुर के बिशप बीपी बास्के ने कहा कि ढृढीकरण संस्कार ग्रहण करने वालों को पवित्र आत्मा का दान मिला हैं. ढृढीकरण संस्कार ईसाई धर्मावलंबियों के लिए अति महत्वपूर्ण है. कृपा पाकर लोगों में अच्छाई एवं बुराई परखने की शक्ति होती है. संस्कार ग्रहण करनेवाले प्रभु यीशु के करीब होते हैं.  वे प्रभु से प्रेम करेगें, नियमित अराधना में शामिल होंगे और संगीत में आ कर कलीसीया में सेवा करेंगे. पल्ली पुरोहित रेव्हड जोलजस कुजुर ने उनका सहयोग किया. इस मौके पर सीएनआई के पुरोहित इमानुअल भुइंया,रेव्ह जेएम तोपनो,रेव्ह केएम फिलीप, रेव्ह निर्मल समद समेत काफी संख्या में परिजन व  मसीही समाज के लोग मौजुद थे.

इसे भी पढ़ें: रेलवे फाटक के पास विधायक ने किया पार्क का शिलान्यास, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

Share.
Exit mobile version