Joharlive Team
- कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई
- उपायुक्त रांची के निदेश पर गठित टीम ने की सघन जांच
रांची। कोविड-19 से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर रांची के 32 दुकानो और प्रतिष्ठानों पर रांची ज़िला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। जांच के क्रम में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का इन दुकानों और प्रतिष्ठानों द्वारा उल्लंघन किया गया था, जिसके बाद इन दुकानों और प्रतिष्ठानों को नोटिस तमिला कराया गया और स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है।
3 टीमों ने की सघन जांच
उपायुक्त रांची राय महिमापत रे के निदेशानुसार दुकानों/प्रतिष्ठानों द्वारा कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में जांच के लिए 3 टीम का गठन किया गया था। भूमि उप समाहर्त्ता, रांची श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में बड़गाई, हेहल और सदर सीओ के साथ सदर, कोतवाली और सिटी डीएसपी की टीम बनाई गई थी। टीम ने रांची के कई दुकानों में कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में सघन जांच की। जांच के क्रम में 32 दुकानदारों द्वारा दिशा निर्देशों के उल्लंघन की पुष्टि की गई।
32 दुकानों को नोटिस मांगा गया स्पष्टीकरण
कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर तनिष्क, लालपुर, एडवांस सॉल्यूशन, लालपुर, साईं टूल्स हरिओम टावर, साइकिल म्यूजियम, बाजार कोलकाता, मेन रोड, धनपत सिंह एंड संस, मुंबई बाजार मेन रोड, श्री सीताराम ज्वेलर्स, मेन रोड, विशाल मेगा मार्ट मेन रोड, छप्पन भोग रातू रोड, होटल शाने रजा सहित कुल 32 दुकानों/ प्रतिष्ठानों को नोटिस तमिला कराया गया है। इन सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।