रांची : रांची नगर निगम शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रहा है. लेकिन गाड़ियों की कमी के कारण हर दिन सभी घरों से कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा है. चूंकि कई गाड़ियां मेंटेनेंस नहीं होने के कारण एमटीएस में खड़ी हो गई है. वहीं कुछ गाड़ियों को डीजल से हटाकर उन गाड़ियों को ईवी में कंवर्ट किया जा रहा है. इस वजह से काम प्रभावित है. जल्द ही नगर निगम की 300 गाड़ियां डोर टू डोर कलेक्शन के लिए उपलब्ध होगी. इसके बाद रांची के सभी घरों से हर दिन डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कर लिया जाएगा.
हर दिन 150 टन कचरे की जरूरत
गेल ने झिरी में सीबीडी प्लांट लगाया है. जिसमें गीले कचरे को प्रोसेस कर गैस बनाया जाना है. इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है. लेकिन निगम फिलहाल 25 टन गीला कचरा ही उपलब्ध करा पा रहा है. जबकि प्लांट को हर दिन 150 टन गीले कचरे की जरूरत है. ऐसे में गाड़ियों को अपग्रेडेशन के बाद इस टारगेट तक निगम को पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी. वहीं सूखा कचरा के लिए गाड़ियां एक या दो दिन बीच कर उठाव करेगी.
गीला-सूखा कचरा अलग रखने की अपील
नगर निगम शहर में लोगों से अपील कर रहा है कि गीला-सूखा कचरा अलग रखने की आदत बना ले. इसके बाद ही नगर निगम आपके घरों से कचरा उठाएगा. मिक्स कचरा निगम की टीम नहीं उठाएगी. चूंकि सोर्स सेग्रीगेशन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: जेल से छूटे दो अपराधी किए गए जिला बदर, हर दिन थाने में लगानी होगी हाजिरी