साहिबगंज । प. बंगाल जा रही यात्रियों से भरी नाव बुधवार को गंगा में पलटने से बची। इस पर क्षमता से अधिक सवारी बैठे हुए थे। घटना शाम करीब 5 बजे की है। यह नाव उधवा प्रखंड स्थित पियारपुर-पलाशगाछि सरकारी फेरी घाट से रवाना हुई थी। नाव की क्षमता 100 लोगों की थी, लेकिन इस पर 300 से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था। घाट से नाव खुलने के बाद 500 मीटर आगे गई तो भार अधिक होने के कारण नाव अचानक अनियंत्रित होने लगी। निचले हिस्से में छेद होने से पानी भरने लगा।

नाविक ने मामले की गंभीरता देखते हुए फोन से घाट प्रबंधन को फोन किया, जिसके बाद दूसरी नाव भेजी गई। दूसरी नाव से रेस्क्यू करते हुए नाव और यात्रियों को सुरक्षित वापस लाया गया। सूचना मिलने पर बीडीओ राहुल देव व सीओ विक्रम महली बचाव दल के साथ घाट पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी यात्री सुरक्षित घाट पर उतर चुके थे।

Share.
Exit mobile version