Ranchi : झारखंड पुलिस के 300 दरोगा स्तर के पदाधिकारियों को जल्द ही इंस्पेक्टर रैंक में प्रमोशन दी जाएगी. राज्य मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसके तहत इन दरोगाओं को प्रमोशन से पहले 8 सप्ताह का अनिवार्य ट्रेनिंग प्राप्त करना होगा.
कार्यक्रम का मुख्य उद्द्श्य
आदेश के अनुसार, सभी जिलों और इकाइयों के दरोगाओं को 19 जनवरी 2025 को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में रिपोर्ट करना होगा, जहां वे इंस्पेक्टर रैंक में प्रमोशन के लिए आवश्यक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे. इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड पुलिस के अधिकारियों को उनके नए दायित्वों के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना है, ताकि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में और अधिक सक्षम हो सकें.
SP को दिए गए निर्देश
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन दरोगाओं का स्थानांतरण हो चुका है, उन्हें अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से ट्रेनिंग निदेशालय को सूचना देनी होगी ताकि वे ट्रेनिंग में शामिल हो सकें. राज्य के सभी SP, इकाई प्रमुख और अकादमी प्राचार्यों को यह निर्देश दिया गया है कि ट्रेनिंग में शामिल होने वाले सभी दरोगा समय पर रिपोर्ट करें और ट्रेनिंग कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के पूरा हो.
Also Read : कुत्ते ने तेंदुए को कैसे चटाई धूल, देखें VIDEO
Also Read : ISRO के SpaDeX ने पूरा किया डॉकिंग प्रॉसेस, चौथा देश बना भारत
Also Read : 4 माह में करायें निगम चुनाव : हाइकोर्ट
Also Read : घात लगाये बैठा था, उठा ले गया मासूम को…
Also Read : बेकाबू हुई ट्रक ने ले ली भाई-बहन की जान
Also Read : मछली के इस रूप को देखकर दंग रह गए लोग, देखें VIDEO
Also Read : पानी में तैरता ‘राम’ नाम का पत्थर बना आकर्षण, रघुनंदन के पड़े थे चरण!
Also Read : रांची समेत 4 जिलों में था आतंक, ईनामी हार्डकोर सुल्तान गिरफ्तार!