रांची: प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी है. जिसमें मंत्री और अधिकारी 60 हजार तक के मोबाइल खरीद सकेंगे. वहीं रिचार्ज के लिए प्रस्ताव में कुछ बदलाव करने को कहा गया. इसके अलावा स्टीफन मरांडी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की मंजूरी दी गई. रिक्त पदों को संविदा पर भरने की सहमति दी गई है. मुख्यमंत्री बहन-बेटी योजना का नाम बदलकर झारखंड मुख्यमंत्री मैया योजना कर दिया गया है. सरकारी भवनों से निकलने वाले वेस्ट को रिसाइकिल किया जाएगा. गढ़वा में बढ़गढ़ थाना को मंजूरी के अलावा बड़कागांव के सिकरी में ओपी बनेगा. झारखंड कारा विधेयक को मंजूरी दी गई है. शेख भिखारी मेडिकल कालेज में नर्सिंग कालेज खोलने का रास्ता साफ हो गया.