रांची । पुलिस व NCB की संयुक्त कार्रवाई में 3 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। इसकी बाजार वैल्यू तकीरबन 60 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस की तरफ से खबर लिखे जाने तक औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई थी। NCB को सूचना मिली थी कि लौह अयस्क लदे टेलर में उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर NCB की दो टीमें सिमडेगा से झारखंड-उड़ीसा सीमा पर लगातार निगरानी कर रही थी। तस्कर नाटकीय अंदाज में अवैध गांजा लदे ट्रेलर को स्कॉर्पियो से एस्कॉर्ट कर NCB को चकमा देते हुए कोलेबिरा तक पहुंच गया ।
जाल बनाकर पुलिस ने तस्कर को दबोचा
NCB की टीम पीछा करते हुए टेलर तक कोलेबिरा पहुंची। तब तक एस्कॉर्ट कर रहे स्कॉर्पियो में गांजा तस्कर वहां से निकल चुके थे। दूसरी टीम तुपुदाना पुलिस के संयुक्त अभियान में रांची-खूंटी सीमा पर सघन वाहन जांच के क्रम में स्कॉर्पियो को रुकवाई तो तस्कर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस उन्हें खदेड़ करगिरफ्तार कर ली। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक टेलर से लगभग तीन क्विंटल गांजा बरामद किया।