गुमला : जिले के पालकोट थाना इलाके से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साथ ही मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, स्विफ्ट डिजायर और मोबाइल भी बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि उड़ीसा की ओर से एक स्कॉर्पियो, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में गांजे की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद पुलिस ने अंबेराडीह के पास नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली तभी गाडियों से 22 किलो गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजे की कीमत 2 लाख के करीब बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि सबडेगा उड़ीसा निवासी से वर्ष 2021 से वे गांजा का कारोबार करते आ रहे हैं. पुलिस इस गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ में काम कराकर ठेकेदार ने गुमला के मजदूरों का नहीं किया भुगतान