Arariya : बिहार में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लूटपाट, गोलीबारी की खबरें सूर्खियां बन रही हैं. इसी क्रम में ताजा मामला अररिया जिले से सामने आया है. जहां भीषण डकैती हुई है. अपराधियों ने बम और गोली चलाकर तीन लोगों को जख्मी भी कर दिया. इसके बाद इलाके में हडकंप का माहौल है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अररिया के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा गांव में देर रात एक किराना दुकान में डकैतों ने तांडव मचाया है. हथियारों से लैस 15 अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदार महेंद्र प्रसाद केशरी पर गोलीबारी और बमबाजी कर दी. इसमें दुकानदार के बेटे के बांह में गोली लग गयी, जबकि दो अन्य लोग बम के छर्रे से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
SIT का गठन, FSL की टीम भी पहुंची
जानकारी के अनुसार, दुकानदार के घर से डकैतों ने एक लाख कैश की लूट कर ली है. वहीं सूचना पर अररिया एसपी और एएसपी भी दलबल के साथ देर रात को घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एफएसएल की टीम ने भी जांच की है.
CCTV फुटेज में दिखे डकैत
इधर, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि 15 की संख्या में पहुंचे लाठी डंडा व हथियार से लैस डकैत दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट कर रहे हैं. साथ ही दुकान में लगे कंप्यूटर को भी तोड़ डाला. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना की सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई.
Also Read: Bigg Boss 18 से एविक्ट हुईं कशिश कपूर, ईशा पर किया तीखा कमेंट