रांची : राजधानी के एक्सट्रीम बार मर्डर केस मामले में चुटिया थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिये गये हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे ने कार्रवाई करते हुए चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वहीं एसएसपी ने चुटिया थानेदार के बॉडीगार्ड और घटना के समय अरगोड़ा थाना के पेट्रोलिंग वाहन के एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है.
जांच के लिए थानेदार नहीं पहुंचे थे घटनास्थल, बॉडीगार्ड को भेज दिया था
चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्स्ट्रीम बार में 27 मई की रात डीजे संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मर्डर केस की जांच के दौरान यह बात सामने आई की बार में हत्या से पहले हुए मारपीट की सूचना मिलने के बाद चुटिया थाना प्रभारी खुद मौके पर नहीं पहुंचे. अपने बॉडीगार्ड को ही मामले की जांच के लिए भेज दिया. जिसकी वजह से इतनी बड़ी वारदात हो गयी. पूरे मामले में चुटिया पुलिस की अनुशासनहीनता सामने आयी थी.
थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को दूसरे थानों में भेजा जाएगा
इस वारदात के बाद यह भी फैसला लिया गया है कि सभी थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जायेगा और उन्हें नये सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जायेगा.