पलामू । बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना उंटारी रोड थाना क्षेत्र की है। मरने वाले सभी लोग लहर बंजारी गांव के रहने वाले थे। मंगलवार की दोपहर ग्रामीण गांव के एक चबूतरे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया। करंट लगने से मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। कुछ लोग बाल-बाल बच गए। मृतकों में लहर बंजारी गांव के नवाडीह टोला के रहने वाले सुरेश चौधरी(55) बुटन चौधरी(42) कुश्वर चौधरी(24) शामिल हैं। बताया जाता है कि कोयल नदी में नहाने के बाद कुछ ग्रामीण गांव के चबूतरे पर बैठ कर धूप ले रहे थे। इस दौरान चबूतरा के ऊपर से गुजरा तार हवा के झोंके से टूट कर गिर गया।
दुर्घटना में मरने वाले कुश्वर चौधरी की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं है। सुरेश और बूटन की तीन-तीन बच्चे हैं।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बिजली काटने के लिए घटना की सूचना मोहम्मदगंज विद्युत सब स्टेशन को दी गई। जब तक बिजली काटी जाती, तब तक बड़ा हादसा हो चुका था। उंटारी रोड पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज होकर ग्रामीणों ने मंझीआव पुल के समीप उंटारी-मंझीआव पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पीड़ित परिवार और ग्रामीण मुआवजा की मांग पर कायम हैं।