Shivpuri Fire : मध्यप्रदेश से एक बड़ी ही दुखद खबर है, जहां रात को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाकर सोए हुए तीन लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई. यह घटना शिवपुरी जिले के बैराड़ की है. यहां रात को ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर सोए थे, लेकिन अनहोनी घट गई. जलने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक बंजारा समुदाय के हैं.
क्या है पूरा मामला
मामले में बैराड़ थाना प्रभारी टीआई विकास यादव ने बताया कि बीती रात लक्ष्मीपुरा गांव में झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी. वह पुलिस टीम और दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे. जहां झोपड़ी में लगी आग को दमकल की मदद से बुझाया गया, लेकिन तब तक झोपड़ी में सो रहे हजारी बंजारा उम्र 65 साल और पोती संध्या बंजारा उम्र 10 साल की आग में जलने से मौत हो गई.
5 साल की बच्ची ने भी तोड़ा दम
जबकि दूसरी पोत अनुष्का उम्र 5 की सांसें चल रही थी. उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया. जहां से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी भेजा गया, लेकिन आग में पूरी तरह से जल जाने की वजह से अनुष्का की जान नहीं बच सकी. मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रेफर करने के दौरान अनुष्का ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
Also Read: जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकवादी साजिश नाकाम, चीनी हैंड ग्रेनेड के साथ 3 संदिग्ध गिरफ्तार