चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने 3 करोड़ 14 लाख रुपये का अफीम डोडा जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक डोडा अफीम लेकर टेबो थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन हुआ. चेकिंग अभियान के दौरान अफीम डोडा लदा ट्रक पकड़ा गया. ट्रक के अंदर उपरी हिस्से में 3216 खाली जूट का बोरा और 415 खाली टीन का डब्बा मिला. इसके नीचे 135 प्लास्टिक के बोरे में 2096 किलोग्राम अफीम डोडा छिपाकर रखे गये हैं. इसकी कीमत लगभग 3.14 करोड़ रुपये है. इसे ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान तक ले जाने की योजना थी. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 5 लाख रुपये नगद, तीन स्मार्टफोन समेत कई सामान गिरफ्तार हुए हैं. मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: तबीयत बिगड़ने से बरियातू V-मार्ट के गार्ड की मौत, परिजन मुआवजा मांग रहे