धनबाद: जिले के गोविंदपुर में पिछले दिनों अपराधियों के द्वारा मछली कारोबारी को गोली मारने की घटना के बाद पुलिस रेस है. जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जिले के खालसा होटल के निकट शांति गेस्ट हाउस में कुछ युवक ठहरे हुए हैं, जिनके पास हथियार है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना के बाद थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपराधियों के पास से 1 पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक कार और 3 मोबाइल को भी जब्त किया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो० इबरान अंसारी उर्फ नेपाली, (28) पिता- शरीफ अंसारी, संजु कुमार साव, (21) पिता- सुधीर साव, मो० जमशेद उर्फ मो० जमशेद शेख (26), पिता- मो० मुबारक के रूप में हुई है. सभी गिरिडीह निवासी है. इस संबंध में सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से मो० इबरान अंसारी उर्फ नेपाली पर पूर्व से गिरिडीह जिले के अलग-अलग थानों में लूट व डकैती के कई मामले दर्ज है. वहीं पुलिस इनलोगों से पूछताछ कर रही है.