पलामू : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने उग्रवादियों को कारिमाटी जंगल के पास से पकड़ा है. उक्त जानकारी पलामू एसपी रेशमा रमन ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार व गोली जब्त किया है. गिरफ्तार सभी उग्रवादी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और लेवी के उद्देश्य से पहुंचे थे. इनलोगों के पास से पुलिस टीम ने अत्याधुनिक हथियार व गोली जब्त किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में श्रवण उरांव उर्फ हेमंत उर्फ अभय कुमार, प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू और शतु कुमार उर्फ शैलेन्द्र जी शामिल है. तीनों ने टीएसपीसी के आक्रमण गंझू दस्ते के सक्रिय सदस्य होने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है.
एसपी ने कहा कि चार सदस्यों के आने की सूचना पर पांकी और मनातू थाना के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जानकारी मिली थी कि ये उग्रवादी कारीमाटी जंगल के आसपास अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, ठेकेदारों से लेवी वसूलने तथा संगठन का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एक ऑपरेशन प्लान बनाते हुए पांकी और मनातू थाना के पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की और उन्हें कारीमाटी जंगल में घेराबंदी करने के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस दल ने जंगल में सखुआ के पेड़ के नीचे तीन संदिग्धों को देखा जो आपस में बातचीत कर रहे थे. पुलिस टीम के नजदीक आते ही वे भागने लगे, लेकिन पुलिस बल की सूझबूझ और तेजी के कारण तीनों को पकड़ लिया गया.
प्रेम गंझू उर्फ सागर जी
संतु उर्फ शैलेन्द्र जी
हेमन्त उर्फ श्रवण उरांव उर्फ अभय जी
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.