लातेहार : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस की टीम में छापेमारी कर सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर सूरज लोहरा, दस्ता सदस्य अनिल लोहरा कमलेश्वर सिंह शामिल है. तीनों लातेहार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत अन्य उग्रवादी सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव में जमे हुए हैं. उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. सूचना मिलने के बाद डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस को आता देख उग्रवादी वहां से भागने लगे, परंतु पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा. छानबीन में घटना स्थल से एक पिस्टल,चार जिंदा गोली, एक बोलेरो वाहन, दो मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद हुए. एसपी ने बताया कि सभी उग्रवादी कोने गांव में कमलेश्वर सिंह के घर में बैठे हुए थे. कमलेश्वर सिंह पारा शिक्षक में कार्यरत है, परंतु उग्रवादी संगठन से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस ने सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: बैद्यनाथ धाम : सिर्फ महादेव की ही नहीं, पर्यटन स्थलों से भी भरी है बाबा की नगरी