Joharlive Team
कोडरमा। झुमरी तिलैया के बजरंग नगर के रहने वाले कारोबारी विनोद यादव के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विनोद यादव अपने परिवार के साथ मां के श्राद्धकर्म के लिए गांव पत्थलगड़ा गए हुए थे। इधर जब विनोद यादव के बेटे विनय कुमार श्राद्ध कर्म के बाद घर लौटे, तो घर का ताला टूटा पाया। साथ ही घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
कारोबारी विनोद ने घर के गोदरेज में चेक किया तो उसमें रखे 55 हज़ार रुपये कैश और 3 लाख रुपये के गहने गायब मिले। उन्होंने चोरी की जानकारी तुरंत तिलैया पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।