Joharlive Team
गिरिडीह। गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। पहला हादसा बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित छोटकी खरगडीहा चतरो पथ पर हुआ, जहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। कर्णपुरा का रहने वाला सद्दाम अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर पारडीह मोड़ से वापस लौट रहा था। इसी दौरान पिकअप वैन गिट्टी लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में सद्दाम की मौत मौके पर हो गई और उसके दोस्त ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
दूसरा हादसा बाइक समेत पुल से नीचे गिर जाने से एक शख्स की मौत हो गई. 55 वर्षीय बिरेंद्र महतो नाम का शख्स पीरटांड़ थाना क्षेत्र के दिवानडीह का रहने वाला था। बताया जाता है कि बिरेंद्र बाइक समेत गुरहा नदी में पुल से नीचे गिर गया। हादसे में बिरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी था। आनन-फानन में परिजन और गांव के लोग उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।