Joharlive Desk
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार के सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर की ट्राली से टकराने की घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कार में तीन लोग सवार होकर लौरिया की ओर से बेतिया की ओर आ रहे थे। बनकटवा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर की ट्राली से कार जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राली भी पलट गया और कार का परखच्चा उड़ गया।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से शवों को कार से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस शवों की पहचान में जुटी हुई है।