रामगढ़. कोयलांचल के कुख्यात पांडेय गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन पर पतरातू रेलवे डीजल शेड और उरीमारी के एलएंडटी के लेबर साइट पर रंगदारी मांगने और मजदूरों से मारपीट का आरोप है. ये लोग जेल में बंद सरगना विकास तिवारी के नाम पर रंगदारी मांगते थे.
पतरातू पुलिस ने पतरातू और कोयलांचल में सक्रिय पांडे गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पांडेय गिरोह पर इसी के साथ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस बावत पतरातू एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के तीन सक्रिय सदस्य मोहम्मद इरफान (छोटू), जानकी साहू, और कृष्णा मरांडी को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के सरगना विकास तिवारी के नाम पर रेलवे डीजल साइड में चल रहे स्क्रैप के कार्य में कुछ दिन पहले इनके द्वारा रेलवे डीजल साइड में जाकर रंगदारी की मांग करते हुए मजदूरों के साथ मारपीट की गयी था.
इन्हीं अपराधियों ने दो अगस्त को हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी के सीसीएल फुटबॉल ग्राउंड के बगल में एलएनटी कंपनी के लेबर कॉलोनी निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही विकास तिवारी के नाम पर रंगदारी की मांग करते हुए कहा गया था कि जब तक बॉस से बात नहीं करोगे काम चालू नहीं होगा. इस दोनों घटनाओं के बाद पुलिस काफी दवाब में थी. इन दोनों घटनाओं को इन्ही अपराधियों ने अंजाम दिया था.
पतरातू एसडीपीओ बिरेन्द्र चौधरी ने कहा कि अपराधियों को कुचल कर रख देंगे. उन्होंने आगे बताया कि रंगदारी की दोनों घटनाओं में कुल 6 अपराधी शामिल थे. पहले मो इरफ़ान और जानकी साव को पकड़ा गया. इन्हीं के निशानदेही पर पोड़ा गेट सयाल से कृष्णा मरांडी को गिरफ्तार किया गया. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया. पुलिस बाकी 3 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.