रांची: रांची के तमाड़ में एक बाराती बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. जिससे एक नाबालिग समेत 3 की मौत हो गई. जब्कि 5 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार बाराती बस सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातु गांव से तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू आ रही थी. गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली के तार के संपर्क में आ गई. जिससे बस की छत पर बैठे 3 लोगों की वहीं पर मौत हो गई. जिनकी पहचान दिनेश सिंह मुंडा (36), मुंडा मुंडा (25) और जितेन सिंह मुंडा (12) के रूप में हुई है.
5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों के नाम लंबार मुंडा, शंकर मुंडा, सुभाष मुंडा, उपेन मुंडा और चरण मुंडा हैं. इस हादसे से करंट लगने के बाद बस पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी. तत्काल बस को रोककर उस पर सवार लोगों को सुरक्षित उतारा गया. घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में बारातियों ने बताया कि इस दुर्घटना की खबर लड़की वालों को हुई, तो वे भी गमगीन हो गए. वहीं लोगों ने बताया कि जिस बस में बाराती आई थी, उस पर 80 से 90 लोग सवार थे. अंदर बस फुल थी. बस की छत पर भी काफी संख्या में लोग बैठे थे.