लातेहार : लातेहार पुलिस को साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बिहार से साइबर ठग आकर पिछले 2 माह से लातेहार में अपना पांव पसार रहा था, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही 3 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. जिसमें आनंद कुमार, सुलीचंद कुमार और छोटू कुमार जो बरबीघा शेखपुरा बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 29 मोबाइल, 25 सिमकार्ड, 5 मोबाइल चार्जर 5 कॉपी जिसमें साइबर ठगी से सम्बंधित लेखा-जोखा अंकित है और एक टेंशन बोर्ड बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि एसीसीआरपी पोर्टल का हेल्प लाइन-1930 के नाम से संचालित प्रतिबिम्ब एप पर साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया था. तेलंगाना के एक व्यक्ति सोसय्या बंकट सिंह से 3000 हज़ार की ठगी की गई थी. पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच के बाद साइबर ठग का लोकेशन लातेहार से चन्दनडीह का आया. पुलिस ने छापेमारी कर 3 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग अलग-अलग मोबाइल से ग्रामीणों को फोन करके लॉटरी निकलने का झांसा देकर ओटीपी की मांग कर लोगों के बैंक एकाउंट से पैसा निकाल लेते थे. अभी अपराधी अपना पांव पसार ही रहे थे कि पुलिस ने समय पर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: झामुमो ने अनुच्छेद 370 हटाने का किया स्वागत, कांग्रेस ने जल्द चुनाव कराने की मांग की