खूंटी : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड के खूंटी जिले के कोनबीरकेला में सुरक्षा बलों की ओर से की गई छापेमारी में यह सफलता मिली है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान जीवन सुरीन उर्फ लगनू उर्फ बोंका, अनील मांझी और अनमोल गुड़िया के रूप में की गई है।

पूछताछ में पता चला है कि यह सभी उग्रवादी पुलिस और CRPF की ओर से नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे। सर्च ऑपरेशन के लिए निकलने वाली सुरक्षा बलों की अलग-अलग टीम के बारे में अपने दस्ते के लोगों को सूचना देने का काम कर रहे थे। इन अपराधियों के पास से एक बाइक, 11 मोबाइल फोन, संगठन का पर्चा व चंदा रसीद, रायफल सिलिंग तथा गरम पट्‌टी बरामद की गई है। जांच में यह भी पता चला है कि गत 3 फरवरी को गुदड़ी इलाके में सुरक्षा बलों व उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में यह सभी शामिल थे। ज्ञात हो की इन दिनों खूंटी पुलिस, पश्चिमी सिंहभूम पुलिस, CRPF की अलग-अलग बटालियन, झारखंड जगुआर की टीमें एक साथ मिलकर खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

इससे उग्रवादियों में दहशत है। हाल ही में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ भी हुई थी। लिहाजा अपना अस्तित्व बचाने के लिए उग्रवादी संगठन सुदूर जंगली इलाके में अलग-अलग ठिकाना बनाकर छिपने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा सुरक्षा बलों के हर मूवमेंट की खबर रखने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा बलों को समय रहते इसकी भनक लग गई। इसके बाद संगठन के स्लीपर सेल को खोजने का काम शुरू हुआ। छापेमारी अभियान में ASP अभियान खूंटी रमेश कुमार, CRPF के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा ओम प्रकाश तिवारी सहित कुल 9 अधिकारी और जवानों की टीम शामिल रहीं। इसमें खूंटी के अलावा चाईबासा व रांची के अधिकारी भी शामिल रहे।

Share.
Exit mobile version