गढ़वा: मेराल थाना क्षेत्र में पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर हमला करने के मामले में अमन साहू गिरोह के 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक बाइक भी जब्त की है. झारखंड का कुख्यात अमन साहू फिलहाल जेल में है. लेकिन अब गढ़वा में भी दस्तक दे चुका है. बता दें कि पुलिस ने 11 जुलाई को मेराल थाना के समीप सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले की जांच शुरू की. सदर थाना क्षेत्र के डुमरो एनएच-75 सड़क से अमन साहू गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से दो गुमला और एक सिमडेगा जिले का रहने वाला है.
एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि सिमडेगा के आशीष साहू उर्फ पकौड़ी और आकाश राय उर्फ मोनू व विक्रम सिंह को मलेशिया के कुआलालंपुर से मयंक सिंह उर्फ सुनीला मीना का फोन आया था. तीनों अपराधी 13 साल से सिमडेगा जेल में बंद थे. इसकी जानकारी अमन साहू के गुर्गों को थी. मयंक ने मलेशिया से तीनों से संपर्क किया और साइट पर हमला करने को कहा. इसके लिए मयंक सिंह ने हथियार और 65 हजार रुपये मुहैया कराए थे. एसपी ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर पुष्टि हुई कि यह काम अमन साहू गिरोह ने किया है. साथ ही बताया कि इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया था. जिस दिन गढ़वा में हमला हुआ, उसी दिन मयंक सिंह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हमला करने के लिए अन्य अपराधियों को हथियार मुहैया कराए थे.
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.