धनबाद: झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर स्थित मैथन थाना को बीती रात बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर मैथन पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली भरी गाड़ी झारखण्ड में प्रवेश कर रही है. तभी पुलिस ने गश्ती बढ़ाते हुए जांच अभियान तेज कर दी. इस दौरान गाड़ी संख्या WB 25 J- 8286 जांच करने पर पाया कि गाड़ी में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लोड है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया. प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लोड पिककप वाहन को जब्त कर थाने ले आई है. जब्त वाहन की चलान जांच करने पर पुलिस को उसमें सृष्टि रोड लाइन, डुमरकुंडा, नियर मुकुल पेट्रोल पंप, जिला धनबाद अंकित मिला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पिकअप वाहन ड्राइवर ने बताया कि मोगरा पश्चिम बंगाल से लोड कर मछली को बिहार लेकर जा रहा था. इस मामले पर अंचल पुलिस निरीक्षक अक्षय राम ने कहा कि जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून के खिलाफ कार्य करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में प्रतिबंध थाई मांगुर मछली का वाहन झारखण्ड प्रवेश करती है जो कि पश्चिम बंगाल के नेहटी, अवल सिद्धि नामक ट्रांसपोर्ट से लोड किया गया है. जिसका संचालक मोहम्मद मुर्तुजा आलम उर्फ कोच्चि है. इसके द्वारा बिहार के गया में साजिद भाई को पहुंचने का काम करते है. इससे जुड़े स्थानीय मुकेश सिंह व चंदन नन्दी पासिंग का कार्य करते हैं और निमियाघाट से राकेश गुप्ता व राजकुमार महतो पासिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें:23 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर ने की निर्बाध सदन चलाने की अपील
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.